Photo

नए मंदिर निर्माण से पहले 2014- 2015 तक बाबा गणिनाथ जी – पिंड ( गहवर ) टिन शेड में अवस्थित था।

डॉ एसके विद्यार्थी एवं साथियों के द्वारा पूरे देश एवं दुनिया में सोशल मीडिया के माध्यम से नये मंदिर निर्माण का आह्वान किया गया। महान भक्त महेश बाबा एवं चंद्रमुखी देवी ने जो स्वप्न 1999 में देखा वह 2015 आते-आते स्वरूप लेना शुरू कर दिया। विदित हो कि महेश बाबा एवं चंद्रमुखी देवी ने बिहार भर के बाबा के भक्तों को एकजुट कर बाबा गणिनाथ सेवाश्रम का गठन किया एवं नए मंदिर निर्माण का नींव डालने का प्रयास किया।

बाबा गणिनाथ सेवाश्रम की कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित श्रीमती चंद्रमुखी देवी, चंदन गांधी, सुनील कुमार एवं अन्य बाबा गणिनाथ सेवाश्रम के कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित चंदन गांधी, विजय कुमार गुप्ता , सुनील कुमार, शत्रुघ्न गुप्ता एवं अन्य

Baba Ganinath
Baba Ganinath

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *