Media Coverage

बाबा गणिनाथ सेवाश्रम के कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिला अतिथि गृह हाजीपुर के सभागार में आज बाबा गणिनाथ सेवाश्रम के कार्यकारीणि की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता श्रीमती चंद्रमुखी देवी( पूर्व सदस्य राष्ट्रीय महिला आयोग) ने की जबकि बैठक का संचालन सचिव चंदन गांधी ने किया।पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय की समीक्षा की गई एवं उसकी संपुष्टि की गई।बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती चंद्रमुखी देवी ने बताया कि वे पर्यटन विभाग (बिहार सरकार) के संपर्क में है एवं पर्यटन विभाग से और भी ज्यादा विकास के काम के लिए अनुरोध किया गया है , जल्द ही पलवैया धाम में पर्यटन विभाग द्वारा और भी विकास के कार्य किए जाएंगे। बाबा गणिनाथ के जन्मस्थली प्राचीन पलवैया धाम में निमार्णाधीन मंदिर के बचे हुए कार्यों को पूरा करने के लिए फिर से निर्माण कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया। आज की बैठक में 14 जनवरी को बाबा गणिनाथ सेवाश्रम का रजत जयंती समारोह धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। विदित हो कि बाबा गणिनाथ सेवाश्रम का 25 साल इसी वर्ष पूरा हो रहा है।रजत जयंती समारोह के लिए आयोजन समिति का संयोजक शत्रुघ्न गुप्ता को बनाया गया। कोषाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने मंदिर में फिर से प्रतिदिन पूजा पाठ को सही ढंग से संचालित करने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया एवं इसके लिए मंदिर प्रबंधन समिति के संयोजक रमाकांत गुप्ता को अधिकृत किया गया। आज की बैठक में विजय कुमार गुप्ता उर्फ गंगा बाबू , डॉक्टर एस के विद्यार्थी , राजेश रंजन बक्शी, राम लखन शाह, दिनेश गुप्ता, रामविलास साह, जयनाथ साह, सुनील कुमार गुप्ता, शिवनाथ साह, विजय साह, इत्यादि उपस्थित रहे

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *